इन तस्वीरों के जरिए करें बाबा केदारनाथ के दर्शन, भव्यता देख नहीं हटेंगी निगाहें
उत्तराखंड में स्थित केदारनाथ धाम के कपाट शुक्रवार को विधि-विधान और पूजा-अर्चना के साथ भक्तों के लिए खोल दिए गए.
अब अगले छह महीनों तक श्रद्धालु बाबा केदार के दर्शन कर पाएंगे.
शुक्रवार सुबह 7 बजे शुभ मुहूर्त में विश्व प्रसिद्ध श्री केदारनाथ धाम के कपाट विधि-विधान और मंत्रोच्चार के साथ खोले गए.
मंदिर के कपाट खुलते ही हेलीकॉप्टर से श्रद्धालुओं पर पुष्प वर्षा की गई. कपाट खुलते समय आर्मी बैंड ने मधुर धुनें बजाईं. इस दौरान केदारनाथ घाटी श्रद्धालुओं के जयकारों से गूंज उठी.
मंगलवार को बाबा केदार की पंचमुखी चल विग्रह उत्सव डोली विश्वनाथ मंदिर, गुप्तकाशी से रवाना होकर केदारनाथ धाम पहुंची.
बाबा केदार के दर्शन के लिए तीर्थयात्रियों की भीड़ उमड़ी है. इस मौके पर केदारनाथ मंदिर को 108 क्विंटल फूलों से सजाया गया है, जिसका भव्य रूप देखने लायक है.
सपने, दिखते ही चमक जाती है किस्मत
रंग-बिरंगे फूलों की भव्यता मंदिर को और भी दिव्य बना रही है.
केदारनाथ मंदिर दिवाली के 2 दिन के बाद यानि भाई-दूज के दिन बंद कर दिया जाता है.