कनाडा सरकार Khalistani Terrorist पर मेहरबान, जानिए कौन है खालिस्तानी आतंकी Arshdeep Dalla 

कनाडा सरकार खालिस्तान की हिमायती है, ऐसे साफ तौर पर नजर आ रहा है. ऐसा इसलिए क्योंकि कनाडा की अदालत ने खालिस्तान टाइगर फोर्स के आतंकी अर्श दल्ला को जमानत दे दी. 

ऐसा तब हुआ जब भारत इसके प्रत्यर्पण के लिए प्रयास कर रहा था. कनाडा की अदालत ने डल्ला को 30,000 डॉलर के जमानती बांड पर शर्त जमानत दी.

दरअसल, भारत कनाडा सरकार से भारत को सौंपने की मांग कर रहा है. जानकारी के अनुसार अज्ञात शूटरों के हमले में घायल अर्श दल्ला को अक्टूबर में कनाडा के हाल्टन में गिरफ्तार किया गया था. 

सूत्रों की मानें, तो कोर्ट के जमानत आदेश के बाद भी भारत कनाडा की सरकार और अधिकारियों संग इस मुद्दे पर आगे की कार्रवाई जारी रखेगा. 

भारत ने डल्ला को अपराधी घोषित किया है. उस पर हत्या, हत्या का प्रयास, वसूली और आतंकी गतिविधियों समेत 50 से ज्यादा मामले दर्ज हैं. 

डल्ला NIA द्वारा दर्ज कई मामलों में आरोपी है. जानकारी के अनुसार ये खालिस्तानी आतंकी सीधे पाकिस्तान की ISI के संपर्क में रह चुका है. 

अर्शदीप डल्ला का जन्म पंजाब के लुधियाना में हुआ, लेकिन वह मोगा में रहता था. इसने वर्ष 2018 में कनाडा का रुख किया. 

बता दें कि साल 2023 में भारत ने कनाडा सरकार से डल्ला की प्रोविजनल गिरफ्तारी की अपील की, लेकिन कनाडा सरकार ने कबूल नहीं किया.