आज शुरू हो रहा खरमास, जानिए इस दौरान क्या करें और क्या ना करें?
सूर्य के धनु राशि में गोचर करते ही खरमास का महीना शुरू हो जाता है. खरमास को मलमास के नाम से भी जानते हैं.
इस दौरान सभी प्रकार के शुभ और मांगलिक कार्य वर्जित होते हैं. आज 16 दिसंबर को सूर्य धनु राशि में गोचर कर गए हैं. यानी आज से खरमास शुरू हो गया है.
जिसका समापन 14 जनवरी 2026 को होगा. खरमास के दौरान कुछ कार्यों की मनाही होती है.
ऐसे में आइए जानते हैं कि इस दौरान कौन-कौन से वो कार्य हैं जिसे नहीं करना चाहिए.
सनातन धर्म में खरमास को अशुभ समय माना जाता है. इस दौरान सभी शुभ और मांगलिक कार्य विवाह, मुंडन, गृह प्रवेश, जनेऊ संस्कार आदि कार्य करने की मनाही होती है.
इसके अलावा इस दौरान नई चीजें खरीदने की मनाही होती है.
ज्योतिष के मुताबिक, जब सूर्य देव धनु और मीन में गोचर करते हैं तो वे इस दौरान गुरु की सेवा में लग जाते हैं.
जिसके चलते उनका प्रभाव कम हो जाता है. खरमास के दौरान गुरु का बल भी कमजोर हो जाता है.