खरमास में बाल-दाढ़ी या नाखून कटवाना सही या गलत? जानें नियम

सूर्य के धनु राशि में गोचर करते ही खरमास का महीना शुरू हो जाता है. खरमास को मलमास के नाम से भी जानते हैं. 

इस दौरान सभी प्रकार के शुभ और मांगलिक कार्य वर्जित होते हैं. इस साल खरमास 16 दिसंबर से शुरू हो चुका है, जिसका समापन 14 जनवरी 2026 को होगा.

खरमास के दौरान कई काम वर्जित होते हैं. ऐसे में आइए जानते हैं कि क्या इस समय हम बाल-दाढ़ी या नाखून कटवा सकते हैं...

शास्त्रों के अनुसार, बाल, दाढ़ी और नाखून को शरीर की प्राकृतिक ऊर्जा का अंग माना गया है, जिन्हें काटने से ऊर्जा का प्रवाह बाधित हो सकता है.

ऐसे में खरमास के दिनों में इन्हें न काटने की सलाह दी जाती है.

क्षौर कर्म यानी बाल, दाढ़ी, मूंछ और नाखूनों को काटना या शेव करने जैसे कार्यों को आप खरमास के पूरे महीने वैसे तो नहीं काटना चाहिए. 

हालांकि, शास्त्रों में इसे लेकर स्पष्ट रूप से सख्त मनाही नहीं है.

क्षौर कर्म हमारी दिनचर्या और साफ-सफाई का हिस्सा है. खरमास में मांगलिक और शुभ कार्य वर्जित हैं, जबकि क्षौर कर्म दैनिक और स्वच्छता से जुड़े कार्य हैं. 

ऐसे में जरूरत होने पर आप ये काम कर सकते हैं. लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि, खरमास में मुंडन संस्कार न करें.