बाबा के जयकारों से गूंजी खाटू श्याम नगरी, लक्खी मेले में खास बाबा का 200 किलो का चांदी वाला रथ
Khatu Shyam Mela 2024: राजस्थान के सीकर को खाटू श्याम नगरी के नाम से भी जानते हैं. बाबा के जयकारे गूंज रहे हैं. खाटू श्याम जी के मेले में शामिल होने के लिए जयपुर से लोग लगातार पदयात्रा कर रहे हैं.
लक्खी मेले में प्रतिदिन लाखों की संख्या में भक्त पहुंचते हैं. अलग-अलग कोने से अनेक पदयात्राएं खाटू श्याम जी के लक्खी मेले के लिए रवाना हो रही हैं.
श्यामसेवा संगठनों की तरफ से सीकर रोड समेत कई अन्य जगहों से पद यात्रियों के लिए भंडारे भी शुरू किए जा चुके हैं.
श्याम मित्र मंडल सीकर के अध्यक्ष विकास अग्रवाल ने बताया कि लक्खी मेले में बाबा श्याम की तस्वीर को विशेष चांदी के रथ में विराजमान किया गया है.
ये पहला मौका है, जब बाबा खाटू श्याम अपने भक्तों को शाही ठाठ-बाट के साथ दर्शन देंगे. लकड़ी के रथ पर खास चांदी का काम करवाया गया है, जिसका वजन करीब 200 किलो बताया गया.
खाटू श्याम नगरी के चारों तरफ केसरिया ध्वज लहरा रहा है. साथ ही 'हारे का सहारा, बाबा श्याम हमारा' के नाम से पूरी नगरी गुंजायमान है.
बाबा की एक झलक पाने के लिए भक्त आतुर हैं. इस बार श्री श्याम मंदिर कमेटी और जिला प्रशासन ने भक्तों को दर्शन कराने के लिए कई कदम उठाए हैं.
दरअसल, लक्खी मेले में 24 घंटे भक्तों के लिए बाबा श्याम के दर्शनों की सुविधा रहेगी. इस दौरान जिला प्रशासन के साथ श्याम मंदिर कमेटी की तरफ से काफी इंतजाम किए गए हैं.
मेले में प्रतिदिन बाबा श्याम का अलौकिक श्रृंगार किया जा रहा है, जिसमें श्याम भक्त बाबा श्याम के दर्शन कर आनन्द की अनुभूति कर रहे हैं.
सीकर जिले के खाटूश्यामजी कस्बे प्रसिद्ध बाबा श्याम के 11 दिवसीय वार्षिक लक्खी मेले में पुलिस प्रशासन की टीम तैनात है.
इस मामले में थानाधिकारी राजाराम ने जानकारी दी. उन्होंने बताया कि मेले में 12 एएसपी, 29 डीवाईएसपी, 51 सीआई, 80 एसआई और एएसआई और कांस्टेबल-हेड कांस्टेबल सहित पार्टी ईआरटी और एसडीआरएफ की टीम सहित 3570 का जवान तैनात किया गया है.
ये सभी श्रद्धालुओं की सुरक्षा के साथ ही दर्शन में भी सहयोग करेंगे. हालांकि, पुलिस से 5000 पुलिस कर्मियों की मांग की गई थी. इसके सापेक्ष 3,570 जवान दिए गए.