लड्डू गोपाल के पास भूलकर भी न रखें ये चीजें, वरना...
हर साल भाद्रपद महीने की कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व मनाया जाता है.
इस दिन बाल गोपाल का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया जाता है और विधिवत पूजा की जाती है.
ज्यादातर घरों में भगवान कृष्ण के बाल स्वरूप विराजमान होते हैं. ऐसे में शास्त्रों में लड्डू गोपाल को रखने के कुछ नियम बताए गए हैं.
शास्त्रों के अनुसार, लड्डू गोपाल के आसपास कुछ चीजें भूलकर भी नहीं रखना चाहिए, वरना सौभाग्य दुर्भाग्य में बदल सकता है. आइए जानते हैं...
शास्त्रों के अनुसार, जिस जगह लड्ड गोपाल विराजते हैं, वहां भूलकर भी टूटी-फूटी मूर्तियां नहीं रखनी चाहिए. इससे जीवन में अशुभ परिणाम देखने को मिलते हैं.
शास्त्रों के अनुसार, लड्डू गोपाल के आसपास भूलकर गंदे कपड़े नहीं रखने चाहिए. इससे नकारात्मक ऊर्जा का वास होता है.
लड्डू गोपाल को भोग लगाते समय ये ध्यान दें कि, जिस थाली में उन्हें भोग लगाएं हैं, वो 10 मिनट के अंदर वहां से हटा लें. ज्यादा देर तक जूठी थाली लड्डू गोपाल के पास रखना अशुभ होता है.
जहां लड्डू गोपाल को रखते हैं, वहां कोई भी फालतू और सजावटी चीजों न रखें. लड्डू गोपाल का कमरा हमेशा साफ-सुथरा रखना चाहिए.
जहां लड्डू गोपाल को रखते हैं, वहां किसी भी तरह का चमत्कारी पत्थर न रखें. इससे लड्डू गोाल की ऊर्जा का फल नहीं मिलता है.
(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और ज्योतिष गणनाओं पर आधारित है. The Printlines इसकी पुष्टि नहीं करता है.)