कृष्ण जन्माष्टमी पर घर लाएं ये 6 चीजें, लड्डू गोपाल की बरसेगी कृपा
हर साल भाद्रपद के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का उत्सव मनाया जाता है.
इस दिन श्रीकृष्ण के छोटे स्वरूप लड्डू गोपाल की विधिपूर्वक पूजा की जाती है.
पौराणिक कथाओं के अनुसार, द्वापर युग में श्रीकृष्ण का जन्म भाद्रपद महीने के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को रोहिणी नक्षत्र में हुआ था. इसलिए इसी तिथि पर जन्माष्टमी मनाई जाती है.
इस साल 16 अगस्त को जन्माष्टमी मनाई जाएगी. शास्त्रों के अनुसार इस दिन घर में कुछ खास चीजें लाने से भगवान कृष्ण की कृपा बरसती है. ऐसे में आइए जानते हैं कि इस दिन कौन सी चीजें लानी चाहिए...
भगवान कृष्ण को मोरपंख बेहद प्रिय है. घर में मोरपंख लाने से सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह बढ़ता है. इसके साथ ही मोर पंख लाने से घर में होने वाले क्लेश दूर हो जाते हैं
श्रीकृष्ण को माखन बचपन से ही पसंद है. ऐसे में अगर आप जन्माष्टमी के दिन माखन में तुलसी डालकर भगवान श्री कृष्ण को अर्पित करें तो भगवान श्रीकृष्ण आप पर प्रसन्न होंगे.
श्रीकृष्ण को बांसुरी बेहद प्रिय है. जन्माष्टमी के दिन आप चांदी या लकड़ी की बांसुरी खरीद कर भगवान श्री कृष्ण को चढ़ाएं. पूजा समाप्त होने के बाद उसे घर की तिजोरी में रख दें. इससे आर्थिक समस्या दूर होती है.
कृष्ण को गाय से बेहद लगाव है. इसलिए जन्माष्टमी के दिन गाय और बछड़े की मूर्ति को अपने घर के मंदिर या मकान के ईस्ट कोण में रखें. इससे सुख समृद्धि की प्राप्ति होगी.
लड्डू गोपाल को झूला अत्यंत प्रिय है. ऐसे में जन्माष्टमी के दिन झूला खरीद कर उसमें लड्डू गोपाल को स्थापित करें. इससे आपके घर में सुख शांति बरकरार रहेगी.
वैजयंती माला में लक्ष्मी मां का वास होता है. अगर आप जन्माष्टमी के अवसर पर वैजयंती माला खरीदकर घर लाते हैं तो माता लक्ष्मी प्रसन्न होंगी. आपके घर में आर्थिक समस्याएं नहीं होंगी.