इस मुस्लिम देश ने टैटू बनवाने से लेकर हेयर कंटिग पर लगाया प्रतिबंध, जानें वजह
हेयर कट करवाना, टैटू बनवाना ये बदलते जमाने का अपना स्टाइल है. आजकल ज्यादातर लोग कूल देखने के लिए टैटू बनवाते हैं.
लेकिन कुवैत सरकार ने टैटू बनवाने और हेयर कट पर रोक लगा दी है. जिसमें 18 साल के कम उम्र के बच्चे हैं.
कुवैत सरकार ने ये फैसला स्वास्थ्य को देखते हुए लिया है. इस मामले से जुड़े अधिकारियों ने हेल्थ एक्सपर्ट के कहे अनुसार कड़े नियम लागू करने का फैसला लिया है.
उन्होंने बताया कि टैटू बनवाने के प्रोसेस में सुइयों और शार्प टूल्स का इस्तेमाल होता है.
जिन्हें अगर बार-बार अलग-अलग ग्राहकों पर इस्तेमाल किया जाए तो HIV, हेपेटाइटिस-B, हेपेटाइटिस-C और अन्य संक्रामक बीमारियों का खतरा कई गुना बढ़ जाता है.
सरकार ने आदेश दिया है कि सभी सैलून स्थायी टैटू डिवाइस हटाएं और केवल सुरक्षित व सही टूल्स का इस्तेमाल करें.
18 साल के कम उम्र के बच्चे टैटू के अलावा, हेयर डाई, टैनिंग और किसी भी तरह का कॉस्मेटिक ट्रीटमेंट नहीं करवा सकते हैं.
सरकार का मानना है कि बच्चों में रसायनों और इंक से जुड़े प्रयोग बच्चों की सॉफ्ट स्कीन और हेल्थ को गंभीर नुकसान पहुंचा सकते हैं.
नए नियम के तहत सैलून और ब्यूटी पार्लर किसी भी शार्प टूल का दोबारा इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे.