SC में सनातन का अपमान नहीं सुनेगा हिंदुस्तान की गूंज, जानें सनातन का अर्थ
6 अक्टूबर को सुप्रीम कोर्ट में एक बड़ी घटना घटी. इस दौरान एक वकील ने चीफ जस्टिस बीआर गवई के सामने हंगामा खड़ा कर दिया.
वकील ने चीफ जस्टिस के सामने जूता उतारने की कोशिश की. तब उसे सुरक्षा कर्मियों ने तुरंत बाहर निकालने की कोशिश की गई.
वकील ने बाहर जाते समय 'सनातन का अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान' का नारा लगाया.
ऐसे में आइए जानते हैं कि सनातन का क्या मतलब होता है...
सनातन का मतलब होता है 'शाश्वत' या 'वह जो हमेशा से अस्तित्व में रहा है'. हिंदू धर्म को सनातन धर्म के नाम से भी पहचाना जाता है.
सनातन उस चीज को दर्शाता है जिसका ना तो कोई आरंभ है और ना ही कोई अंत.
सनातन अक्सर भगवान या फिर शाश्वत सत्य से जोड़ा जाता है. सनातन को एक अखंड आध्यात्मिक मार्ग माना जाता है जो इस सृष्टि के आरंभ से ही अस्तित्व में है.
सनातन धर्म की उत्पत्ति वेदों में कहे गए दिव्य ज्ञान से हुई है. ये एक स्वतंत्र धर्म है जिसने भारत में कई और आध्यात्मिक धर्म की नींव रखी है.
सनातन दो शब्दों से मिलकर बना है. पहला 'सनम्', जिसका मतलब है अनादि काल से. दूसरा 'तनम्', जिसका मतलब है निरंतर या शाश्वत.