ऐसा देश जहां भीख मांगने के लिए भिखारियों को चुकानी पड़ती है फीस, नियम सुन रह जाएंगे दंग

अपने हालात से मजबूर होकर ज्यादातर गरीब लोग भीख मांगने लगते हैं. दिन की एक रोटी खाने के लिए उन्हें पर्याप्त पैसे मिल जाते हैं.

लेकिन क्या हो जब उन भिखारियों को भीख मांगने के लिए भी लाइसेंस लेना पड़े. दरअसल, दुनिया का एक ऐसा देश है, जहां भीख मांगने को लेकर सख्त नियम बनाए गए हैं.

ये यूरोप का देश स्वीडन, जहां एस्किलस्टूना एक जगह है. यहां भिखारियों के लिए लाइसेंस फीस जरूरी कर दी गई है.

यहां ये नियम है कि अगर कोई भीख मांगना चाहता है तो पहले उसको पर्मिशन लेनी पड़ेगी. 

उसे पर्मिशन एक छोटी सी फीस चुकाने के बाद ही मिलेगी. साल 2019 में इस नियम को लागू किया गया था. 

जिसके तहत भिखारियों को एक वैलिड आईडी कार्ड मिलता है. इसके अलावा इन्हें 250 स्वीडिश क्रोना खर्च करने पड़ते हैं.

एस्किलस्टूना के म्युनिसिपल काउंसिलर का कहना है कि  इस तरह की दिक्कतों को जानबूझकर नौकरशाही ढांचे में शामिल किया जा रहा है और इसे कठिन बनाया जा रहा है.

यहां के अखबारों की मानें तो इस नियम के लागू होने के बाद यहां भिखारियों की संख्या कम हो रही. अब ऐसे गरीब लोग छोटे-छोटे काम कर रहे हैं.