होली का त्योहार रंग, उत्साह और प्रेम का त्योहार है. इस साल 25 मार्च को होली देशभर में धूमधाम से मनाई जाएगी.
जिन कपल की शादी के बाद पहली होली होती है वो इस दिन को लेकर काफी उत्साहित रहते हैं.
अगर शादी के बाद आप भी इस बार अपनी पहली होली मनाने जा रहे है, तो हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताएंगे जिससे आप अपनी होली को यादगार बना सकते हैं.
होली के दिन आप ऐसा जैसा आउटफिट पहन सकते हैं. जिसपर आपसे जुड़ा को चिन्ह बना हो. आप ऐथनिक या फिर वेस्टर्न कपड़े पहन सकते हैं.
न्यूली वेड कपल होली के दिन सुबह की शुरूआत को खुशहाल बनाएं. अपने पार्टनर को प्यार से गुड मॉर्निंग कहें. उसके लिए पसंदीदा नाश्ता नाश्ता बनाएं. इससे आपका दिन यादगार होगा.
आप होली पार्टी का आयोजन कर सकते हैं. पार्टी में करीबी लोगों को बुलाएं. इससे आपकी खुशी दोगुनी होगी.
रंगों के बिना होली का मजा अधूरा है. ऐसे में सबसे पहले अपने साथी को रंग लगाकर होली की शुभकामनाएं दें.