इन आसान तरीके से हटाएं अपर लिप्स के अनवॉन्टेड हेयर्स, जानें
महिलाएं अपने चेहरे के अनवॉन्टेड मार्क्स या हेयर से छुटकारा पाने के लिए कई तरीके अपनाती हैं. चेहरे पर बाल खूबसूरती को कम करते हैं.
ऐसे में उन्हें हटाने के लिए कुछ लोग थ्रेडिंग करते हैं, लेकिन थ्रेडिंग के लिए हर कोई सहज नहीं होता. कई बार इससे अपर लिप्स पर रैशेज हो जाते हैं.
परफेक्ट लुक के लिए अपर लिप की क्लिनिंग समय-समय पर करना जरूरी है. ऐसे में अगर आप भी थ्रेडिंग नहीं करना चाहती तो हम आप कुछ ऐसे ऑप्शनल तरीके लेकर आए हैं, जिससे आप आसानी ने इन्हें हटा सकती हैं...
आप अपर लिप क्लिनिंग के लिए रेजर या इलेक्ट्रिक शेवर का इस्तेमाल कर सकती हैं. लेकिन ये भी एक टेंपरेरी उपाय है. आपको कुछ दिन बाद ये फिर से रिपीट करना होगा.
अपर लिप क्लिनिंग के लिए आप छोटी कैंची या ट्रिमर का उपयोग कर सकते हैं. इससे आपका नैचुरल लुक मेंटेन रहेगा.
अपर लिप क्लिनिंग के लिए आप डिपिलिटरी क्रीम का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसे आप अपरलिप पर लगाकर थोड़ी देर के लिए छोड़ दें फिर सॉफ्ट्ली पोंछ लें.
अपर लिप क्लिनिंग के लिए आप वैक्सिंग स्ट्रिप्स का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. इससे कई दिनों तक आपके बालों की ग्रोथ नहीं होगी.
(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी सामान्य जानकारियों पर आधारित है. The Printlines इसकी पुष्टि नहीं करता है. इससे संबंधित किसी भी जानकारी के लिए विशेषज्ञ चिकित्सक से परामर्श अवश्य लें.)