आखिर भाई-बहन में क्यों होता है इतना झगड़ा, जानिए रोचक वजह

भाई-बहन का रिश्ता दुनिया के पवित्र रिश्ते में गिना जाता है. भाई हर परिस्थिति में अपनी बहन की रक्षा करता है.

ये रिश्ता झगड़ा, तकरार और प्यार को दर्शाता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि भाई-बहन में इतने झगड़े क्यों होते हैं.

आइए आज हम आपको बताते हैं इसके पीछे की रोचक वजह...

जब भाई-बहन साथ रहते हैं, तो दोनों की कुछ महत्वाकांक्षा होती हैं. जिसे वो दोनों ही पूरा करना चाहते हैं. इसी वजह से उनके बीच मनमुटाव होने लगता है.

बचपन में भाई-बहन में एक-दूसरे को लेकर ईर्ष्या पैदा हो सकती है. उन्हें ये लगने लगता है कि उनके पेरेंट्स उनसे ज्यादा प्यार करते हैं. ये भी भावना झगड़े का कारण बन जाती है.

अक्सर ऐसा होता है कि बचपन में भाई-बहन की समान रुचि होती है. जिसको लेकर उनके बीच कंपटीशन की भावना होने लगती है.

कई बार किसी बात को लेकर दोनों के विचार अलग होते हैं और उनके बीच असहमति होने लगती है. जिसके कारण झगड़े हो सकते हैं.