सिगरेट, शराब से ज्यादा इंसानों को इस बुरी चीज की लग जाती है लत, जानिए
आज के दौर में सिगरेट और शराब लोगों की लाइफस्टाइल का हिस्सा बन चुका है. कुछ लोग इसे बस एक शौक के तौर पर पीते हैं, लेकिन कुछ लोगों की इसकी लत लग जाती है.
शराब, सिगरेट और ड्रग्स जैसी चीजें सेहत के लिए बेहद हानिकारक होती हैं. लेकिन फिर भी लोग इसका सेवन करते हैं. हालांकि, किसी को इसकी लत तुरंत नहीं लगती है.
किसी भी चीज का लंबे समय तक सेवन करने के बाद ही इंसान को उसकी लग लगती है. ऐसे में आइए आपको बताते हैं कि सिगरेट, शराब या फिर कुछ और. किसकी लत सबसे जल्दी लगती है...
रिपोर्ट्स के मुताबिक, इंसान को सिगरेट और शराब से ज्यादा हेरोइन या कोकीन की लत लग जाती है. ये ड्रग्स होता है. 1-2 बार इसका सेवन करने से ही इंसान ड्रग्स का आदि हो जाता है.
वहीं कैनबिस (हशीश, गांजा) का चस्का 6 महीने तक लेने से लगता है. वहीं, 2 साल के बाद इसकी लत लगनी शुरू हो जाती है.
सिगरेट या बीड़ी का चस्का 6 महीने में लगता है और 2-3 साल में इसकी लत लग जाती है.
इन सभी के मुकाबले में अल्कोहल की लत लगने की गति धीमी होती है. शराब का चस्का 1-2 साल में लगता है. वहीं, 5 साल तक इसका लगातार सेवन करने से इसकी लत लग जाती है.
सिगरेट-बीड़ी या ड्रग्स की लत लगना सबसे खतरनाक होता है. जब कोई सिगरेट पीता है, तो जलती हुई तंबाकू निकोटीन रिलीज करती है. यही निकोटीन ब्लड के जरिए लंग्स में पहुंचती है और वहां से दिमाग में.
फिर ब्रेन में मौजूद निकोटीन एसिटिलकोलीन रिसेप्टर को एक्टिवेट करता है. एक्टिवेट हो चुके रिसेप्टर न्यूट्रांसमीटर डोपामाइन रिलीज करते हैं, जिसका असर दिमाग के खास हिस्से पर देखने को मिलता है. जिससे लत बढ़ती जाती है.