घर का सपना देखने वालों के लिए खुशखबरी! ये 9 बैंक दे रहे सस्ता होम लोन
बैंक 20 और 30 साल के लिए होम लोन देते हैं. ब्याज दर ज्यादा होने पर लोन भी अधिक चुकाना पड़ता है.
आपको बता दें कि बैंक ऑफ इंडिया ने होम लोन की ब्याज दर में 15 प्वाइंट की कटौती की है. इसके तहत ब्याज दर घटकर 8.3 प्रतिशत हो गई है.
बैंक ऑफ महाराष्ट्र में ब्याज दर 8.35% और 11.15% के बीच हैं. बैंक ऑफ महाराष्ट्र की ईएमआई 26,283 रुपये से 30,762 रुपये के बीच होगी.
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया 8.35% से 10.75% तक के ब्याज पर होम लोन देता है. इसकी ईएमआई 26,283 से 30,457 रुपये की होती है.
बैंक ऑफ बड़ौदा की ब्याज दर 8.40% से 10.65% के बीच है. इस ब्याज दर बीओबी की ईएमआई 25,845 रुपये से 30,153 रुपये के बीच है.
पंजाब नेशनल बैंक की ब्याज दर 8.45% से 10.25% तक है. इस हिसाब से ईएमआई 25,845 रुपये से 29,150 रुपये तक बनती है.
केनरा बैंक की ब्याज दर 8.50% से 11.25% तक है. इस तरह ईएमआई 25,845 रुपये से 31,478 रुपये तक होती है.
एचडीएफसी बैंक 8.70% की ब्याज दर पर होम लोन दे रहा है. इस हिसाब से 26,416 रुपये की ईएमआई होती है.
एक्सिस बैंक की ब्याज दर 8.75% से लेकर 13.30% है. इस हिसाब से बैंक के लोन की ईएमआई 26,511 रुपये होती है.