बहुत लकी होते हैं ऐसे दांत वाले लोग, कभी नहीं होती है पैसों की कमी
कुंडली और हस्तरेखा की तरह दांतों को देखकर भी इंसान के भविष्य के बारे में पता किया जा सकता है.
दांत इंसान की पर्सनैलिटी, रहन-सहन और स्वभाव को भी उजागर करते हैं.
आइए जानते हैं कि महिलाओं और पुरुषों के किस तरह के दांत का होना लकी होता है.
जिन महिलाओं के दांत नोकदार, एक सीध में और सफेद होते हैं, वह सौभाग्यशाली होती हैं.
ऊपर और नीचे 16-16 तथा दूध के समान सफेद दांत वाली महिलाओं की लव लाइफ खुशहाल होती है
अलग-अलग दांत और उनके बीच कुछ दूरी भी हो, तो ऐसी महिलाएं बहुत लकी होती हैं.
जिन पुरुषों के के दांत लंबे होते हैं, उनके पास खूब पैसा होता है.
30 दांत वाले पुरुष धनवान होते हैं और इनके पास कभी रुपये पैसे का अभाव नहीं होता है.
(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और विभिन्न जानकारियों पर आधारित है. The Printlines इसकी पुष्टि नहीं करता है.)