Mahakumbh में शाही स्नान के बाद जरूर करें ये काम, प्राप्त होगा दोगुना पुण्य
13 जनवरी से महाकुंभ की शुरुआत होने वाली है. महाकुंभ में शाही स्नान का विशेष महत्व है.
मान्यताओं के अनुसार, शाही स्नान करने से तन-मन की शुद्धि के साथ पुण्य फल की प्राप्ति होती है.
ज्योतिष के जानकारों के मुताबिक, महाकुंभ में शाही स्नान के बाद कुछ उपायों को करने से दोगुना पुण्य प्राप्त होता है. आइए जानते हैं इन उपायों के बारे में...
धर्म शास्त्र के अनुसार, महाकुंभ में स्नान के बाद सूर्य देव को अर्घ्य देना चाहिए. इससे करियर में तरक्की, धन-दौलत में वृद्धि होती है.
शास्त्र के अनुसार, महाकुंभ में स्नान के बाद दान करने से अशुभ ग्रह भी शुभ प्रभाव देने लगते हैं. इससे जीवन में सकारात्मकता का संचार होता है.
शास्त्र के अनुसार, महाकुंभ में स्नान के बाद मां तुलसी को जल अर्पित करें और विष्णु जी की पूजा करें. इससे घर-परिवार में खुशियां आती हैं.
शास्त्र के अनुसार, महाकुंभ में स्नान के बाद गाय को रोटी खिलाने से जीवन में हमेशा सुख-समृद्धि बनी रहती है.
धर्म शास्त्र के अनुसार, महाकुंभ में स्नान के बाद नदी के किनारे दीप-दान करना चाहिए. ध्यान रहे कि दीप में तिल के तेल या गाय के घी का ही इस्तेमाल करें.
(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और विभिन्न जानकारियों पर आधारित है. The Printlines इसकी पुष्टि नहीं करता है.)