महालया अमावस्या कल, यहां जानिए तर्पण का मुहूर्त

सर्वपितृ अमावस्या यानी अश्विन माह की अमावस्या के दिन पितरों की विदाई हो जाती है और वे पुनः मृत्यु लोक को चले जाते हैं.

इस दिन पितरों की विदाई की जाती है. इसलिए इस तिथि को हम महालया अमावस्या या पितृ विसर्जन के नाम से भी जानते हैं.

21 को सर्वपितृ अमावस्या मनाई जा रही है. इस दिन विधी-विधान से पितरों का तर्पण किया जाता है. 

ऐसे में यहां फटाफट तर्पण का मुहूर्त देख लें... 

अमावस्या तिथि शुरू - 21 सितंबर 2024, सुबह 12.16

अमावस्या तिथि समाप्त - 22 सितंबर, सुबह 1.23

कुतुप मूहूर्त - सुबह 11:50- दोपहर 12:38

रौहिण मूहूर्त - दोपहर 12:38 - दोपहर 01:27

अपराह्न काल - दोपहर 01:27 - दोपहर 03:53