कब मनाया जाएगा पोंगल, लोहड़ी, मकर संक्रांति का त्योहार, जानिए तारीख

बस कुछ ही दिनों में भारत में फसल उत्सव आने वाला है. ऐसे में अब हर कोई ये जानना चाह रहा कि कौन सा त्योहार किस दिन मनाया जाएगा.

आइए हम बताते हैं पोंगल, लोहड़ी और मकर संक्रांति का त्योहार कब मनाया जाएगा...

तमिल सौर पंचांग के अनुसार, इस साल पोंगल 14 जनवरी 2026 को मनाया जाएगा.

वहीं, पंजाब में पोंगल उत्सव का पहला दिन लोहड़ी के रूप में मनाया जाएगा, जो इस साल 13 जनवरी को है.

लोहड़ी में लोग भुट्टा, मूंगफली, गजक और तिल व गुड़ से बनी मिठाइयों जैसे पारंपरिक पकवान का लुफ्त उठाते हैं. इसके अलावा लोग गिद्दा और भांगड़ा कर अपनी खुशियां जाहिर करते हैं.

तमिल पंचांग के मुताबिक, थाई पोंगल दसवें सौर माह थाई का पहला दिन है. 4 दिवसीय इस पर्व का दूसरा दिन संक्रांति के रूप में मनाया जाता है.

उत्तर भारत में इसे मकर संक्रांति के नाम से जाना जाता है. इस दिन लोग स्नान करने के बाद सूर्य भगवान की पूजा-अर्चना करते हैं.

द्रिक पंचांग के अनुसार, थाई पोंगल और मकर संक्रांति का शुभ मुहूर्त बुधवार के दिन 3 बजकर 13 मिनट पर है.

पोंगल उत्सव के तीसरे दिन को मट्टू पोंगल कहते हैं. इस दिन पालतू पशुओं और मवेशियों को स्नान कराने के बाद सजाया जाता है. पोंगल का अंतिम दिन कानूम पोंगल है.

गुजरात में फसल उत्सव को उत्तरायण के नाम से जाना जाता है. असम में इसे माघ बिहू या भोगली बिहू के नाम से जाना जाता है, जो फसल के मौसम के अंत का प्रतीक है.

वहीं उत्तर प्रदेश और बिहार में मकर संक्रांति के दिन खिचड़ी बनाई जाती है, जिसमें लोग चावल और दाल से बना पकवान तैयार करके दान करते हैं.