कौन हैं एक्ट्रेस Lakshmi Menon? जिनपर लगा इंजीनियर को किडनैप करने का आरोप

केरल से एक ऐसा मामला सामने आया है. जिसे सुनकर हर कोई हैरान है. यहां मलयालम की मशहूर एक्ट्रेस लक्ष्मी मेनन पर किडनैप करके एक युवक को प्रताड़ित करने का आरोप लगा है.

ये घटना एर्नाकुलम नॉर्थ की है. जहां लक्ष्मी मेनन के खिलाफ कोच्चि के एक आईटी इंजीनियर ने शिकायत दर्ज कराई है.

जिसके बाद पुलिस अभिनेत्री से पूछताछ करने की तैयारी कर रही. लेकिन खबरें सामने आ रहीं कि लक्ष्मी मेनन फरार हो गई हैं.

अलुवा के रहने वाले अलियार शाह सलीम नाम के एक इंजीनियर ने एक्ट्रेस के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है.

अपनी शिकायत में अलियार ने कहा कि शहर के एक बार में वो गया था, जहां लक्ष्मी मेनन, मिथुन, अनीश और उनके साथ एक अन्य महिला मित्र मौजूद थे.

अलियार ने आरोप लगाया कि लक्ष्मी और उनके साथ के लोग नशे में थे. उन्होंने जबरन मुझसे झगड़ा किया. जिसके बाद वो और उसके दोस्त वहां से चले गए.

वहां से निकलने के बाद भी लक्ष्मी ने अपने साथियों के साथ मिलकर उसकी गाड़ी का पीछा किया. और उसकी कार को रोककर उसे जबरदस्ती गाड़ी से बाहर खींच लिया.

उसके बाद वो लोग उसे जबरदस्ती गाड़ी में ले गए. रास्ते में उसके चेहरे और शरीर पर मारा गया. उसे गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी देकर अलुवा-पराउर जंक्शन पर धक्का देकर भाग गए.

फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. बता दें कि लक्ष्मी मेनन तमिल फिल्मों में नजर आती हैं. उन्हें एक फिल्मफेयर पुरस्कार दक्षिण, एक तमिलनाडु राज्य फिल्म पुरस्कार और दो SIIMA पुरस्कार प्राप्त हुए हैं.