मार्गशीर्ष पूर्णिमा पर करें ये खास उपाय, सभी समस्याओं से मिलेगी मुक्ति 

हिंदू धर्म में वैसे तो हर माह पड़ने वाली पूर्णिमा तिथि का महत्व है. लेकिन मार्गशीर्ष माह के पूर्णिमा का अपना अलग ही महत्व है. 

मार्गशीर्ष पूर्णिमा को बत्तीसी पूर्णिमा कहा जाता है. ऐसी मान्यता है कि इस दिन नदी में स्नान कर, दान-उपदान करने से 32 गुणा अधिक पुण्य फल मिलता है. 

शास्त्रों में मार्गशीर्ष पूर्णिमा को लेकर कुछ खास उपाय बताए गए हैं, जिससे जीवन की सभी समस्याएं दूर होती हैं. आइए जानते हैं...

इस साल 04 दिसंबर को मार्गशीर्ष पूर्णिमा मनाई जाएगी. वहीं, चंद्रोदय का समय शाम 4 बजकर 35 मिनट रहने वाला है.

इस दिन मां लक्ष्मी के पूजन के दौरान उन्हें लाल रंग के फूल चढ़ाएं. इसके साथ ही कनकधारा स्त्रोत का पाठ भी करें. 

घी का दीपक जलाएं. मां लक्ष्मी के मंत्रों का जाप करें. इससे मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होती है.

पूर्णिमा के दिन 11 कौड़ियों पर पीसी हल्दी लगाकर उसको पूजा के समय माता लक्ष्मी को चढ़ाएं. साथ ही लक्ष्मी चालीसा का पाठ करें. 

कौड़ियों को एक साफ लाल कपड़े में बांधकर धन के स्थान या तिजोरी में रख लेनें. इस उपाय को करने से धन संबंधी समस्याओं से मुक्ति मिलती है.