क्या नोबेल पुरस्कार विजेता दूसरे को दे सकता है अपना पुरस्कार, जानें नियम

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को आखिरकार नोबेल शांति पुरस्कार मिल ही गया. 

दरअसल, व्हाइट हाउस में वेनेजुएला की विपक्षी नेता मारिया कोरीना माचाडो ने यह मेडल ट्रंप को सौप दिया.

ऐसे में अब ये सवाल उठा रहा कि क्या कोई अपना नोबेल पुरस्कार किसी दूसरे व्यक्ति को दे सकता है. आइए जानते हैं...

नॉर्वेजियन नोबेल समिति और नोबेल शांति पुरस्कार के नियमों के मुताबिक एक बार जब नोबेल पुरस्कार आधिकारिक तौर पर दे दिया जाता है तो इसे रद्द नहीं किया जा सकता.

इसी के साथ ना ही इसे बांटा जा सकता है और ना ही किसी और को ट्रांसफर किया जा सकता है. 

इसका मतलब है कि सम्मान, उपाधि और आधिकारिक पहचान हमेशा मूल विजेता के पास ही रहती है. इसके बाद भले ही ये फिजिकल मेडल किसी को भी दे दिया जाए. 

मेडल और उससे जुड़ी नकद राशि विजेता की निजी संपत्ति बन जाती है. लेकिन नोबेल शांति पुरस्कार विजेता होने का कानूनी और आधिकारिक दर्जा किसी और को नहीं दिया जा सकता. 

विजेता चाहे तो अपनी पसंद के मुताबिक अपने मैडल और पुरस्कार राशि को रख सकते हैं, उपहार में दे सकते हैं, बेच सकते हैं या फिर दान भी कर सकते हैं. लेकिन इससे जिस व्यक्ति को यह मेडल और पुरस्कार राशि दी गई है वह विजेता नहीं बन जाता. 

प्राइज मनी कानूनी तौर पर अवार्ड मिलने के बाद प्राप्तकर्ता की हो जाती है. प्राप्तकर्ता कभी-कभी अपना कैश अवार्ड चैरिटी के कामों के लिए दान कर देते हैं या फिर उनका इस्तेमाल रिसर्च, मानवीय प्रोजेक्ट या एजुकेशनल प्रोग्राम को सपोर्ट करने के लिए करते हैं.