मौनी अमावस्या पर इन चीजों का करें दान, जीवन की सभी बाधाएं होंगी दूर
हिंदू धर्म में माघ माह में पड़ने वाली अमावस्या का विशेष महत्व है. माघ माह की अमावस्या को मौनी अमावस्या के नाम से भी जाना जाता है.
मान्यताओं के अनुसार, इस दिन पवित्र नदी में स्नान करने से व्यक्ति के सभी पाप नष्ट हो जाते हैं और पितरों की कृपा बनी रहती है.
शास्त्रों के अनुसार, मौनी अमावस्या पर कुछ चीजों का दान करने से जीवन की समस्याएं दूर होती हैं. साथ ही ग्रह दोष भी दूर होता है. आइए जानते हैं मौनी अमावस्या पर किन चीजों का दान करना चाहिए.
तिल का तेल पितरों को अति प्रिय है. ऐसे में अमावस्या पर काले तिल या उसके तेल का दान करने से पितृ दोष से मुक्ति मिलती है और परिवार पर पितरों का आशीर्वाद बना रहता है.
मौनी अमावस्या पर का वस्त्र का दान करने से जीवन की सभी समस्याएं दूर होती हैं.
अमावस्या पर अन्न और जल का दान करना बेहद शुभ माना जाता है. इससे पितर और अन्नदात्री देवी प्रसन्न होती हैं.
अमावस्या पर जरूरतमंदों को छाता, चप्पल का दान करना शुभ होता है. इससे जीवन के सभी कष्ट दूर होते हैं.
अमावस्या पर सात तरह के अनाज का दान करना लाभकारी होता है. ये सात अनाज चना, गेहूं, मूंग, उड़द, मसूर, तिल और चावल हैं. इसका दान करने से धन वृद्धि होती है, कर्ज से मुक्ति मिलती है.
(अस्वीकरण: इस लेख में दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और विभिन्न जानकारियों पर आधारित है. ‘The Printlines’ इसकी पुष्टि नहीं करता है.)