आज मौनी अमावस्या की रात इन जगहों पर करें दीपदान, पुण्य की होगी प्राप्ति
हिंदू धर्म में माघ माह में पड़ने वाली अमावस्या का विशेष महत्व है. माघ माह की अमावस्या को मौनी अमावस्या के नाम से भी जाना जाता है.
इस दिन मौन व्रत रखा जाता है. मौनी अमावस्या का दिन भगवान विष्णु और पितरों को समर्पित है.
मान्यताओं के अनुसार, इस दिन पवित्र नदी में स्नान, दान और दीपदान करने से व्यक्ति के सभी पाप नष्ट हो जाते हैं और पितरों की कृपा बनी रहती है.
शास्त्रों के अनुसार, अमावस्या की रात कुछ खास जगहों पर दीपदान करने से तीन पीढ़ियों का उद्धार होता है. आइए जानते हैं...
मौनी अमावस्या की रात तुलसी के पास और पीपल वृक्ष के नीचे दीपक जरूर जलाएं. इससे नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है.
मौनी अमावस्या के दिन सूर्योदय के बाद गंगा, यमुना, सरयू, नर्मदा जैसी पवित्र नदियों के तट पर दीपदान करने से पुण्य फल की प्राप्ति होती है.
मौनी अमावस्या की रात घर के मुख्य द्वार पर घी का दीपक जलाने से मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है और सुख-समृद्धि बढ़ती है.
मौनी अमावस्या के दिन सूर्योदय के बाद घर के दक्षिण दिशा में भी एक दीपक जरूर जलाएं. इससे पितरों का आशीर्वाद मिलता है.