IFFM 2025 में सम्मानित होंगी Aditi Rao Hydari, एक्ट्रेस ने जताई खुशी
बॉलीवुड एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी हमेशा सुर्खियों में बनी रहती हैं. वो अपने अभिनय से करोड़ों दिलों पर राज करती हैं.
इसी बीच अदिति राव हैदरी को इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न 2025 में 'डायवर्सिटी इन सिनेमा अवॉर्ड' से नवाजा जाएगा.
ये अवार्ड एक्ट्रेस को सिनेमा में उनके शानदार और प्रभावशाली अभिनय के लिए दिया जा रहा है.
अदिति राव हैदरी ने इस सम्मान पर खुशी जताते हुए कहा, "इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न का हिस्सा बनना और 'डायवर्सिटी इन सिनेमा अवॉर्ड' पाना मेरे लिए बहुत खास है.
मेलबर्न हमेशा से ही बहुत शानदार तरीके से स्वागत करता है. ऐसे शहर में सम्मानित होना, जहां सिनेमा के प्रति इतना जुनून है, मेरे लिए गर्व की बात है.
मैं फेस्टिवल में वहां अपने साथी कलाकारों के बीच रहने और आईएफएफएम की ऊर्जा का हिस्सा बनने के लिए उत्साहित हूं."
बता दें कि अदिति संजय लीला भंसाली की पहली वेब सीरीज 'हीरामंडी: द डायमंड बाजार' में नजर आई थीं.
इसके अलावा अदिति पंकज त्रिपाठी के साथ पारिवारिक कॉमेडी फिल्म 'पारिवारिक मनोरंजन' में नजर आएंगी.
वहीं, वो फिल्म 'ओ साथी रे' में भी नजर आने वाली हैं.