'SLOP' शब्द बना दिया वर्ड ऑफ द ईयर, जानें क्या है इसका अर्थ
इंटरनेट की दुनिया में आज कंटेंट की कोई कमी नहीं है. हर पल नई तस्वीरें, वीडियो, आर्टिकल और पोस्ट हमारी स्क्रीन पर आ जाते हैं.
इसी तेज़ रफ्तार डिजिटल युग में एक बड़ी समस्या भी उभरकर सामने आई है—क्या असली है और क्या नकली?
इसी उलझन और डिजिटल अव्यवस्था को एक शब्द में समेटते हुए Merriam-Webster डिक्शनरी ने “Slop” को साल 2025 का Word of the Year घोषित किया है.
“Slop” शब्द आज जनरेटिव आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से जुड़े अनुभवों को दर्शाता है.
AI जहां एक तरफ लोगों को चौंका रहा है, वहीं दूसरी ओर कई बार वह अधूरा, अजीब और गैर-जरूरी कंटेंट भी परोस रहा है.
यही बेतरतीब और कम गुणवत्ता वाला डिजिटल कंटेंट आज “Slop” कहलाने लगा है.
18वीं सदी में “Slop” का इस्तेमाल कीचड़ या गीली मिट्टी के लिए किया जाता था.
समय के साथ इसका अर्थ बदलता गया और यह ऐसे घटिया या बेकार सामान के लिए इस्तेमाल होने लगा.
“Slop” किसी एक फॉर्मेट तक सीमित नहीं है. इसमें कई तरह का डिजिटल कचरा शामिल है.
AI से बने अजीब और बेतुके वीडियो, अटपटे और भ्रामक विज्ञापन विज़ुअल्स, बनावटी प्रचार सामग्रीआदि शामिल है.