मेट्रो में भूलकर भी न ले जाएं ये चीजें, यहां देख लीजिए लिस्ट
मेट्रो शहरी परिवहन के सबसे सुरक्षित साधनों में से एक है. यात्री मेट्रो में निश्चिंत होकर यात्रा कर सकते हैं.
मेट्रो में सीसीटीवी कैमरों और केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के सुरक्षा कर्मियों द्वारा 24 घंटे निगरानी की जाती है.
ऐसे में आज हम आपको उन चीजों के बारे में बताएंगे, जिन्हें मेट्रो में ले जाना सख्त मना है. आइए जानते हैं...
मेट्रो में चाकू, कैंची, तलवार, ब्लेड और पिस्तौल जैसी चीजें ले जाना प्रतिबंधित है. ये चीजें यात्रियों की सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा बन सकती हैं.
मेट्रो में स्क्रूड्राइवर, प्लायर, टेस्टर और बाकी हाथ में पकड़े जाने वाले औजारों भी बैन हैं.
मेट्रो में हथगोले, बारूद, पटाखे और प्लास्टिक विस्फोटक जैसे कोई भी विस्फोटक पदार्थ ले जाना सख्त मना है.
मेट्रो के अंदर आग लगने के जोखिम की वजह से रसोई गैस सिलेंडर, पेट्रोलियम, पेंट, गीली बैटरी जैसे ज्वलनशील पदार्थों प्रतिबंध है.
मेट्रो में तेल, घी या बाकी तरल पदार्थों को खुले में ले जाना मना है.
मेट्रो में खिलौना बंदूक, तलवार या फिर हथियार जैसे अन्य खिलौनों की भी अनुमति नहीं है.