क्या है VB-G RAM G का पूरा नाम और मतलब, यहां जानिए

हमेशा से भारत में ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार एक बड़ी समस्या रही है. 

ऐसे में गरीब और खेती-किसानी पर निर्भर परिवारों के लिए पिछले 18 सालों से महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (MGNREGA) इस समस्या का समाधान रहा है. 

MGNREGA ने ग्रामीण परिवारों को साल में कम से कम 100 दिन का काम देने की कानूनी गारंटी दी थी. ये योजना खासकर तब मदद करती थी जब गांवों में काम की कमी हो. 

हालांकि, सरकार ने अब इस योजना में कई बदलाव किए हैं. यहां तक की इसका नाम बदलकर VB-G RAM G किया गया है.

ऐसे में आइए जानते हैं कि VB-G RAM G का पूरा नाम और मतलब क्या है... 

बता दें कि VB-G RAM G का पूरा नाम Viksit Bharat Guarantee for Rozgar and Ajeevika Mission, Gramin है.

VB- G RAM G में VB का मतलब 'विकसित भारत' है और G RAM G का मतलब रोजगार और आजीविका मिशन यानी ग्रामीण है. 

सरकार ने इस नए नाम का चयन किया है ताकि योजना के उद्देश्य को साफ किया जा सके. 

इसका उद्देश्य विकसित भारत 2047 के लक्ष्य को ग्रामीण विकास के साथ जोड़ना, ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार और आजीविका के अवसर बढ़ाना, ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाना है.