कौन सी चींटी अपने डंक से इंजेक्ट करती है जहर? बताइए नाम
हमारे घरों में अक्सर चींटियां दिखती हैं. इनकी गिनती खतरनाक जीव में नहीं होती है.
कभी-कभी इनके काटने से शरीर पर लाल निशान पड़ जाते हैं.
लेकिन क्या आप ऐसी चींटि के बारे में जानते हैं, जो जहरीली होती है?
आइए जानते हैं इस ख़तरनाक चींटी के बारे में.
बुलेट ऐंट (Bullet Ant) का डंक इतना तेज और जहरीला होता है कि इसे गोली लगने जैसा दर्द कहा जाता है — ये दुनिया की सबसे दर्दनाक चींटी मानी जाती है.
ऐसे ही प्रश्नों का जवाब पाने के लिए बने रहें The Printlines के साथ.
यहां आपको अच्छे सवाल और उनके जवाब भी मिलेंगे.