अधर में लटकी अफजाल अंसारी की उम्मीदवारी! HC के फैसले पर टिका सियासी भविष्य
गाजीपुर से समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार अफजाल अंसारी का भविष्य इलाहाबाद हाईकोर्ट के फैसले पर टिका है.
गाजीपुर सांसद अफजाल अंसारी को एक मामले में चार साल की सजा के बाद अयोग्य ठहराने से जुड़ा यह मामला है.
इस याचिका याचिका पर शुक्रवार को सुनवाई टल गई. चार साल की सजा के खिलाफ दाखिल अफजाल अंसारी की याचिका पर सुनवाई स्थगित है.
जानकारी के मुताबिक अगले सप्ताह अफजाल अंसारी की याचिका पर हाईकोर्ट में सुनवाई हो सकती है.
गाजीपुर की एमपी एमएलए कोर्ट ने अफजाल को चार साल की सजा सुनाई थी. अफजाल अंसारी की सजा पर सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगाते हुए हाईकोर्ट को इस पर आगे सुनवाई का निर्देश दिया था.
तब अफजाल अंसारी की सांसदी जाने से बच गई. इसके बाद समाजवादी पार्टी ने गाजीपुर से अफजाल अंसारी को अपना प्रत्याशी बनाया है.
फिलहाल, हाईकोर्ट के फैसले पर अफजाल अंसारी की उम्मीदवारी टिकी है. अगर हाईकोर्ट ने सजा को बरकरार रखा और अफजाल अंसारी को राहत नहीं मिली तो वो चुनाव नहीं लड़ पाएंगे.
दरअसल, जनप्रतिनिधित्व अधिनियम के नए प्रावधानों के तहत, 2 साल से ज्यादा की सजा होने पर कोई जन प्रतिनिधि चुनाव लड़ने के लिए अयोग्य हो जाता है.