कहीं आपके घर में भी निगेटिव एनर्जी तो नहीं? ऐसे लगाए पता
आसपास के वातावरण में नकारात्मक और सकारात्मक दो प्रकार की ऊर्जाएं मौजूद होती हैं.
हम सभी चाहते हैं की हमारे घर, ऑफिस और जीवन में सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह बना रहे.
लेकिन कई बार घर में अचानक एक के बाद एक समस्याएं आने लगती हैं और बनते हुए काम भी बिगड़ने लगते हैं.
आपको बता दें कि इन सभी परेशानियों का कारण घर में मौजूद नेगेटिव एनर्जी हो सकती है.
ऐसे में वास्तुशास्त्र में एक ऐसा तरीका बताया गया है जिससे यह जाना जा सकता है कि कहीं घर में नकारात्मक ऊर्जा तो मौजूद नहीं है.
इसके लिए एक कांच के गिलास में पानी, थोड़ा सा गंगाजल और कुछ गुलाब की पंखुड़ियों को डालकर उसे घर के किसी कोने में छिपाकर रख दें.
फिर 24 घंटे के बाद देखें यदि जल का रंग पूरी तरह बदल गया हो तो इसका अर्थ है कि घर में कोई नकारात्मक ऊर्जा मौजूद है.
वास्तुशास्त्र के अनुसार, घर से नकारात्मक ऊर्जा को दूर रखने के लिए अपने मुख्य द्वार को हमेशा साफ रखना चाहिए.
घर में पोछा लगाने वाली पानी में सेंधा नमक डालकर घर को साफ करें, और नींबू के रस से दरवाजों की कुंडियों और खिड़कियों साफ करें.
अपने रसोई घर में सवा किलो साबुत नमक को लाल कपड़े में बांधकर किसी स्थान पर छिपाकर रख दें.