नीदरलैंड को मिलने जा रहा 'गे' प्रधानमंत्री, इन देशों के पीएम भी थे ऐसे
नीदरलैंड्स एक इतिहास रचने जा रहा है. देश को उसका पहला गे प्रधानमंत्री मिलने जा रहा.
डच सेंट्रिस्ट पार्टी D66 के नेता रॉब जेटन जल्द ही देश के पहले खुले तौर पर गे प्रधानमंत्री बन सकते हैं.
ऐसे में आइए जानते हैं कि इससे पहले किन-किन देशों के प्रधानमंत्री गे रह चुके हैं...
सर्बिया में 2017 में एना ब्रनाबिक प्रधानमंत्री बनीं थीं. वो देश की की पहली महिला और पहली खुले तौर पर गे नेता हैं.
बेल्जियम में 2011 में एलियो डी रूपो प्रधानमंत्री बने थे. वो 1990 के दशक से अपनी सेक्सुएलिटी को लेकर खुले थे.
आयरलैंड में 2017 में लियो वरदकर प्रधानमंत्री बने. भारतीय प्रवासी के बेटे वरदकर ने 38 साल की उम्र में आयरलैंड के सबसे युवा पीएम का रिकॉर्ड बनाया.
वरदकर ने खुद को सार्वजनिक रूप से गे बताया.
लक्जमबर्ग में 2013 में जेवियर बेटेल प्रधानमंत्री बने, जिन्होंने 2015 में अपने साथी गौथियर डेस्टेने से शादी की थी.
इन सभी नेताओं ने दुनिया के सामने ये साबित किया कि असली नेता की पहचान लिंग ये नहीं, बल्कि उसके काम और विचारों से होती है.