मधुमक्खी के सिर पर होती है सींग? 'लूसिफर' को देखकर चौंके ऑस्ट्रेलिया के वैज्ञानिक
ऑस्ट्रेलिया में वैज्ञानिकों ने मधुमक्खी की एक नई प्रजाति खोजी है, जिसके सिर पर सींग है, जो चर्चा का विषय बना हुआ है.
वैज्ञानिकों ने नेटफ्लिक्स के शो से प्रेरित होकर इस मधुमक्खी को 'लूसिफर' नाम दिया है.
दरअसल, वैज्ञानिकों को विलुप्ती की कगार पर मौजूद जंगली फूलों का सर्वेक्षण के दौरान 'मेगाचाइल लूसिफर' नामक मधुमक्खी मिली थी.
उनके अनुसार, यह एक मादा मधुमक्खी है, जिसके सिर पर अनोखी सींग देखने को मिली है.
शैतान जैसी सींगों की वजह से ही इसका नाम 'लूसिफर' रखा गया है, इस दौरान उनका डीएनए टेस्ट भी करवाया गया.
टेस्ट में पता चला कि अभी तक जितनी भी मधुमक्खियां खोजी हैं, उनमें से किसी भी मधुमक्खी से डेटा मैच नहीं कर रहा है
बता दें कि 'लूसिफर' के सिर पर लगे सींग लगभग 0.9 मिलीमीटर लंबे हैं. वो इन सीगों से ही फूलों तक पहुंचती हैं.
वो घोंसलों की सुरक्षा के लिए भी अपने सींगों का ही इस्तेमाल करती है. फिलहाल इस मधुमक्खी पर स्टडी चल रही है.