अमेरिका में तेजी से फैल रहा कोरोना वायरस का नया स्ट्रेन, जानिए लक्षण 

कोरोना महामारी की तबाही को आज तक दुनिया भूल नहीं पाई है. हालांकि, वैक्सीन ने इस वायरस से राहत दिलाई.

लेकिन कोरोना का नया रूप एक बार फिर चिंता का कारण बन गया है. 

दरअसल, हाल ही में कोरोना का XFG वेरिएंट सामने आया है, जिसे स्ट्रेटस भी कहा जा रहा.

ये वेरिएंट इस साल जनवरी में दक्षिण-पूर्व एशिया में पाया गया, लेकिन अब ये कई देशों में फैलते जा रहा है. 

अमेरिका में ये वायरस तेजी से बढ़ रहा है, जो एक चिंता का विषय है. ऐसे में आइए जानते हैं इसके लक्षण...

सांस लेने में दिक्कत या सीने में जकड़न

गले में खराश या दर्द, सिरदर्द और पूरे शरीर में दर्द

पेट खराब रहना या भूख न लगना, मतली या उल्टी जैसा अहसास, स्वाद और गंध का कम या न आना

दिमागी थकान, ध्यान केंद्रित करने में दिक्कत