अमेरिका में बर्ड फ्लू के नए वेरिएंट ने दी दस्तक, मनुष्यों में भी फैलने का बढ़ा खतरा
अमेरिका में पहली बार एवियन इन्फ्लूएंजा (बर्ड फ्लू) के एक नए वेरिएंट की पहचान की गई है.
इस वायरस ने विशेषज्ञों में चिंता बढ़ा दी है कि इसका नया वेरिएंट मनुष्यों में व्यापक प्रकोप पैदा कर सकता है.
Washington Post की रिपोर्ट के मुताबिक वायरस के नए वेरिएंट ने ये सवाल खड़ा कर दिया है कि क्या यह एवियन इन्फ्लूएंजा मनुष्यों में संक्रमण फैला सकता है.
बता दें कि एवियन इन्फ्लूएंजा मुख्य रूप से पक्षियों में फैलने वाला वायरस था, लेकिन नए स्ट्रेन का मनुष्यों में फैलने की क्षमता बढ़ने की संभावना है.
एक्सपर्ट्स का मानना है कि अगर ये वायरस मनुष्यों में संक्रमण फैलाने में सक्षम हो जाता है, तो ये एक गंभीर महामारी का रूप ले सकता है.
अमेरिका में वायरस के नए स्ट्रेन की पहचान के बाद स्वास्थ्य अधिकारियों ने सतर्कता बढ़ा दी है.
वैज्ञानिकों और स्वास्थ्य अधिकारियों ने वायरस की निगरानी बढ़ा दी है और इसके संभावित मानव संक्रमण पर गहन अध्ययन किया जा रहा है.
ऐसे में ये देखना है कि इस वायरस को फैलने से रोकने के लिए क्या कदम उठाए जाते हैं.
वहीं, HMPV वायरस के भी मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. कोरोना के बाद ये वायरस एक नई चुनौती के रूप में सामने आया है.