दुकान या घर के बाहर क्यों टांगते हैं नींबू मिर्च, जानिए वजह

अक्सर लोग अपने घरों के बाहर या दुकानों पर नींबू-मिर्ची टांगते हैं.

लेकिन क्या आप जानते हैं कि आखिर ऐसा क्यों किया जाता है? 

 क्या यह केवल एक टोटका और अंधविश्वास है या इसके पीछे कुछ खास वजह भी है.

 घर और दुकानों के बाहर नींबू मिर्च लटकाने की परंपरा सदियों से चली आ रही है.

नींबू मिर्च टांगने के पीछे न सिर्फ धार्मिक बल्कि वैज्ञानिक महत्व भी है. 

ज्योतिष के मुताबिक, लक्ष्मी जी की बहन दरिद्रता को खट्टा और तीखा पसंद होता है. ऐसे में दुकान के बाहर मिर्ची और नीबू टांगने से दरिद्रता बाहर ही रुक जाती है.

ज्योतिष के मुताबिक, लक्ष्मी जी की बहन दरिद्रता को खट्टा और तीखा पसंद होता है. ऐसे में दुकान के बाहर मिर्ची और नीबू टांगने से दरिद्रता बाहर ही रुक जाती है.

वहीं, मां लक्ष्मी जी का वास दुकान के अंदर हो जाता है. इसलिए इसे बाहर लगाया या टांगा जाता है.

1 नींबू और सात मिर्च सूता में बांधकर इसे मंगलवार के दिन घर के बाहर लगा दें. इससे घर के अंदर पॉजिटिविटी रहेगी कभी निगेटिव ऊर्जा नही आएगी.

इस बात का ध्यान रखें कि हर हफ्ते नींबू- मिर्च की लटकन को बदलते रहना चाहिए, वरना इसके लाभ नहीं प्राप्त होते. 

जब किसी बाहरी व्यक्ति की नजर नींबू-मिर्च पर पड़ती है तो उसकी एकाग्रता भंग होती है और वह अधिक समय तक घर या दुकान को नहीं देख पाता.

वहीं, अगर आप इसे अपने वाहन में लटकाते हैं तो इससे दुर्घटना होने का खतरा नहीं रहता और आपके वाहन को किसी प्रकार की क्षति नहीं पहुंचती.

वैज्ञानिक वजह के मुताबिक, नींबू का खट्टापन और मिर्च का तीखापन काफी तेज गंध छोड़ता है और इसे दरवाजे पर लगाने से घर के अंदर मक्खी-मछर नहीं आते हैं.

(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और ज्योतिष गणनाओं पर आधारित है. The Printlines इसकी पुष्टि नहीं करता है.)