हिजाब खींचने पर किस देश में क्या मिलती है सजा?  कानून जान कांप उठेगी रूह

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसने राजनीति में हलचल मचा दी है. 

दरअसल, राष्ट्रीय जनता दल ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो एक महिला डॉक्टर का हिजाब खींचते नजर आ रहे हैं.

ऐसे में लोग लगातार नीतीश कुमार के खिलाफ एक्शन लेने की मांग कर रहे हैं. ऐसे में आइए जानते हैं कि अगर ऐसा व्यवहार दूसरे देश में होता, तो उसका अंजाम क्या होता है.

ईरान में महिलाओं के लिए हिजाब पहनना कानूनन जरूरी है. ईरान में एक एक नया कानून लागू किया गया है, जिसका नाम पवित्रता और हिजाब की संस्कृति को बढ़ावा देकर परिवार की रक्षा करने संबंधी कानून है. 

इस कानून के तहत हिजाब न पहनने या गलत तरीके से पहनने पर महिलाओं को बहुत मुश्किल सजा दी जा सकती है. 

अगर कोई महिला हिजाब नहीं पहनती या नियमों के मुताबिक नहीं पहनती है, तो उसे 5 से 15 साल तक की जेल हो सकती है.

कुछ मामलों में सजा के तौर पर सार्वजनिक रूप से कोड़े मारने का भी प्रावधान है, जो शारीरिक और मानसिक दोनों रूप से बेहद अमानवीय माना जाता है.

इस कानून में भारी आर्थिक जुर्माने का भी प्रावधान है. अगर कोई महिला बार-बार नियम तोड़ती है, तो जुर्माने की राशि और बढ़ जाती है.

कुछ बेहद गंभीर मामलों में, अगर हिजाब का विरोध सरकार विरोधी गतिविधि, विदेशी ताकतों से मिलीभगत या धरती पर भ्रष्टाचार फैलाने के रूप में देखा जाता है, तो मृत्युदंड तक की सजा भी दी जा सकती है. 

इसके अलावा महिलाओं पर यात्रा प्रतिबंध, नौकरी से निकाले जाने, शिक्षा और रोजगार के अवसर छीनने जैसे दंड भी लगाए जा सकते हैं.