दक्षिणी चीन में तेजी से फैल रहा नोरोवायरस, जानिए इसके लक्षण
दक्षिणी चीन के गुआंग्डोंग प्रांत के फोशान शहर में स्थित एक सीनियर हाई स्कूल के 103 छात्र नोरोवायरस से संक्रमित पाए गए हैं.
स्थानीय स्वास्थ्य अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी.
हालांकि इनमें से किसी भी छात्र की हालत गंभीर नहीं है और न ही किसी की मौत हुई है.
बता दें कि नोरोवायरस एक आम वायरस है जो तीव्र पेट की बीमारी (गैस्ट्रोएंटेराइटिस) का कारण बनता है.
इससे संक्रमित होने पर आमतौर पर उल्टी और दस्त की शिकायत होती है.
नोरोवायरस वायरस का एक समूह है जो तेज उल्टी और दस्त का कारण बनता है.
यह बीमारी बहुत आम है और तेजी से एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में फैलती है.
ठंडे महीनों में इसके फैलने की संभावना ज्यादा रहती है.
इसके शुरुआती लक्षण है- जी मचलाना, उल्टी और दस्त, पेट में ऐंठन या दर्द, बुखार, सिरदर्द, बदन दर्द.