तीसरा विश्वयुद्ध, आग उगलने वाली गर्मी; 2025 को लेकर Bhavishya Malika की खौफनाक भविष्यवाणियां
जब भी आने वाले सालों को लेकर भविष्यवाणी की बात होती है तो इसमें नास्त्रेदमस, बाबा वेंगा के साथ-साथ भविष्य मालिका की भविष्यवाणी का जिक्र भी होता है.
बता दें कि भविष्य मालिका उड़िया भाषा में लिखी एक प्राचीन पुस्तक है जिसे संत अच्युतानंद दास ने लिखा है.
साल 2025 को लेकर भविष्य मालिका में होने वाली कई घटनाओं का उल्लेख किया गया है. आइए जानते हैं उन भविष्यवाणियों के बारे में...
भविष्य मालिका की भविष्यवाणी के अनुसार 2025 में तीसरे विश्वयुद्ध के पहले चरण की शुरुआत हो सकती है. इस साल कई देशों के बीच तनाव की स्थिति देखी जाएगी.
2025 में आसमान आग उगलेगा. भविष्य मालिका की इस भविष्यवाणी को परमाणु बम विस्फोट, आग उगलने वाली गर्मी या आग जनित दुर्घटनाओं से जोड़कर देखा जा रहा है.
साल 2025 के राजा मंगल हैं. जो रक्त, ऊर्जा के कारक हैं. ऐसे में मंगल का प्रभाव भी देखने को मिलेगा. लोग सर्द हवाओं की चपेट में आ सकते हैं. सर्दी में लोगों का खून तक जम सकता है.
भविष्य मालिका की भविष्यवाणी के अनुसार शीतलहर के कारण खेती की बर्बादी होगी. ऐसे में अनाज की कमी से लोग भूख से बेहाल हो सकते हैं.
भविष्य मालिका की भविष्यवाणी के अनुसार 2025 में सांप्रदायिक हिंसा के मामले सामने आएंगे. पूरे देश में अव्यवस्था देखने को मिलेगी. विचित्र महामारी जन्म लेगी, बीमारी से जनता त्रस्त रहेगी.