1-2 नहीं 3 शादी कर चुके हैं Tej Pratap Yadav! वायरल चैट ने मचाई सनसनी
शनिवार को सोशल मीडिया पर तेज प्रताप का एक कथित पोस्ट वायरल हुआ था, जिसमें दावा किया गया था कि यह पोस्ट तेज प्रताप यादव ने किया है, जिसमें उन्हें एक युवती के साथ देखा गया था.
इस कांड के बाद आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने तेज प्रताप यादव को परिवार और पार्टी से निष्कासित कर दिया.
इसी बीच तेज प्रताप का एक और कांड उजागर हुआ है. सोशल मीडिया पर एक चैट वायरल हो रही है, जिससे लग रहा कि उनके जीवन में पत्नी ऐश्वर्या, गर्लफ्रेंड अनुष्का के अलावा कोई तीसरी लड़की भी है.
वायरल चैट में अनुष्का यादव किसी से बात कर रही हैं. हालांकि, ये पता नहीं चल पाया है कि वो किससे बात कर रही हैं.
चैट में अनुष्का कहती हैं, "ये और निशु सिन्हा मालदीव जा रहे हैं." अनुष्का की ओर से चैट में यह भी लिखा जाता है, "हमको मीडिया में आना होगा. मैं अभी एडमिट हूं."
अब सामने वाला पूठता है, , "ये मतलब कौन." इस पर अनुष्का कहती हैं, "तेज प्रताप यादव." "ये लोग 17 को निकल रहे हैं. 23 को रिटर्न. न्यूज अब चलेगी."
चैट करने वाले व्यक्ति ने पूछा- "क्या रिलेशन है उसके साथ?" इस पर अनुष्का कहती हैं, "तेजस्वी यादव ने मालदीव भेजा है, बेबी प्लानिंग के लिए."
व्यक्ति ने पूछा- "दोनों में क्या संबंध है?" इस पर अनुष्का कहती हैं, "हसबैंड-वाइफ". सामने वाले व्यक्ति ने लिखा, "दे आर मैरिड? (They are Married) कब? कितनी शादी की है भाई?"
इस पर अनुष्का कहती हैं, "1st ऐश्वर्या राय, 2nd अनुष्का यादव, 3rd निशु यादव."
चैट के सामने आने के बाद लोग तेज प्रताप पर सवाल उठा रहे हैं. हालांकि, हम इस वायरल चैट की पुष्टि नहीं करते हैं.