सिर्फ भारत ही नहीं, बल्कि ये देश भी हैं पाकिस्तान के दुश्मन, यहां जानिए

पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद दुनियाभर में पाकिस्तान की थू-थू हो रही है.

इस हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच दुश्मनी और गहरी हो गई है.

बदा दें कि सिर्फ भारत ही नहीं है, बल्कि दुनिया के कई और देश भी पाकिस्तान के दुश्मन हैं. आइए जानते हैं उन देशों के नाम...

बलूचिस्तान काफी समय से अलग राष्ट्र को लेकर मांग कर रहा है. बलूच के लड़ाकों ने पाक आर्मी की नाक में दम कर रखा है.

अफगानिस्तान से भी पाकिस्तान की तगड़ी दुश्मनी है. अफगानिस्तान में तालिबान का शासन है. ऐसे में सीमा पर दोनों देशों के बीच झड़प होती रहती है.

ईरान के भी साथ पाकिस्तान के रिश्ते ठीक नहीं हैं. पाकिस्तान के बलूचिस्तान से ईरान की सीमा लगती है. ऐसे में वहां से आतंकी गतिविधियां होती रहती हैं.

सऊदी अरब के साथ पाकिस्तान के रिश्ते ठीक नहीं है, लेकिन चीन और पाक के बीच दोस्ती सऊदी अरब को पसंद नहीं आती है.

अमेरिका और पाकिस्तान का 36 का आंकड़ा है. अमेरिका कई बार पाकिस्तान को आतंकी को पनाह न देने की चेतावनी दे चुका है.

लेकिन पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आता. हालांकि, अमेरिका और पाक के सैन्य व कूटनीतिक रिश्ते पूरी तरह से खराब अभी भी नहीं हैं.

इसके अलावा पाकिस्तान के संबंध रूस और पश्चिमी देशों के साथ भी ठीक नहीं हैं.