दुकान या नया व्यापार खोलने के लिए नवंबर के ये दिन शुभ, मिलेगी सफलता
सनातन धर्म में किसी भी शुभ कार्य के लिए शुभ दिन देखा जाता है. मान्यता है कि कोई भी काम शुभ दिन पर करने से उसमें सफलता मिलती है.
नवंबर 2025 में नया व्यापार या दुकान खोलने के लिए कुछ दिन बेहद शुभ हैं. ऐसे में आइए जानते हैं इस महीने के शुभ दिन...
व्यापार शुरू करने के लिए 05 नवंबर 2025, बुधवार (अश्विनी नक्षत्र) का दिन बेहद शुभ है.
इस दिन दो समय विशेष है. पहला सुबह 10:21 बजे से लेकर दोपहर 12:25 बजे तक का है.
इस समय में दुकान खोलने से सफलता मिलती है. वहीं दूसरा समय दोपहर के 02:08 बजे से शाम के 06:35 बजे तक का है.
06 नवंबर 2025, गुरुवार (कृत्तिका नक्षत्र) भी शुभ माना गया है. इस दिन दो समय शुभ है.
पहला शुभ समय सुबह 07:34 बजे से दोपहर 02:04 बजे तक का है. वहीं दूसरा शुभ समय दोपहर 03:31 बजे से शाम 06:31 बजे तक का है.
14 नवंबर 2025, शुक्रवार (पूर्व फाल्गुनी नक्षत्र) का दिन व्यापार शुरू करने शुभ है. इस दिन सुबह 07:27 बजे से 11:50 बजे तक का समय अत्यंत शुभ है.
इस दिन दुकान खोलने से व्यापारिक संबंध मजबूत होंगे और व्यापार में मनचाही सफलता मिलेगी.