न्यूड पार्टी को लेकर छत्तीसगढ़ में मचा बवाल, जानिए क्या है ये बला
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में इन दिनों सियासत गरमाई हुई है. जिसका कारण है न्यूड पार्टी.
न्यूड पार्टी को लेकर भाजपा- कांग्रेस एक दूसरे पर निशाना साध रहे हैं. छत्तीसगढ़ के सीएम ने बताया कि पुलिस को दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की पूरी छूट दी गई है.
ऐसे में हर कोई ये जानना चाह रहा कि आखिर न्यूड पार्टी क्या है और भारत में इसे लेकर क्या नियम हैं. आइए जानते हैं...
न्यूड पार्टी का मतलब है कि एक ग्रूप के लोग एक जगह इकट्ठा होते हैं और वो बिना कपड़ों के एक-दूसरे के साथ समय बिताते हैं.
इस पार्टी का शरीर के प्रति सहजता और आत्मविश्वास बढ़ाना होता है. इस पार्टी में लोग अपने शरीर के बारे में किसी भी डर या शर्म से मुक्त होने की कोशिश करते हैं.
न्यूड पार्टी को लेकर कुछ नियम भी बनाए गए हैं. जैसे इस पार्टी में आने के लिए किसी को मजबूर नहीं किया जा सकता है. हर व्यक्ति अपनी इच्छा से आता है.
न्यूड पार्टी निजी जगहों, रिसॉर्ट्स, या क्लबों में आयोजित की जाती है, जिसमें किसी बाहरी लोगों को प्रवेश नहीं मिलता है.
इस पार्टी में कैमरा या फोन का उपयोग प्रतिबंधित होता है. ताकि हर कोई सुरक्षित महसूस कर सके.
बता दें कि भारत में नियम-कानून और कल्चर के तहत ऐसी पार्टियों के लिए किसी तरह की अनुमति नहीं है.