जगन्नाथ मंदिर पर चीलों ने लगाया चक्कर, जानें क्या है संकेत?
उड़ीसा के पुरी जगन्नाथ धाम मंदिर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें चील नील चक्र के ऊपर चक्कर लगाते नजर आ रहे.
ऐसे में लोग इसे भविष्य मालिका की भविष्यवाणियों से जोड़कर देख रहे हैं. कुछ लोग इसे दिव्य संकेत मान रहे, तो वहीं कुछ चेतावनी.
इस वीडियो ने कई ऐसी थ्योरीज को जन्म दिया है, जिसे लोग हिंदू धर्म की पौराणिक कहानिया, स्थानीय मान्यताओं और भविष्य मालिका की चेतावनी से जोड़ रहे हैं.
बता दें कि भविष्य मालिका भविष्यवाणियों से संबंधित एक ग्रंथ है, जिसे 1400 के दशक में ओडिसा के 5 संतों, जिन्हें पंचसखाओं भी कहा जाता है. उन्होंने भगवान जगन्नाथ के मार्गदर्शन में लिखा था.
भविष्य मालिका मूल रूप से ताड़ के पत्तों पर लिखी एक लिखावट है, जिसमें भविष्य से जुड़ी अनसुनी और रहस्यमयी घटनाओं का जिक्र है.
इसके साथ ही इसमें कलयुग के अंत से लेकर सत्ययुग की शुरुआत का भी उल्लेख किया गया है.
भविष्य मालिका ग्रंथ के अनुसार, मंदिर के झंडे पर चील जैसे पक्षियों का आना प्राकृतिक आपदा या युद्ध जैसी बड़ी समस्या का संकेत हो सकता है.
यह बात सुनने में असामान्य लग सकती है, लेकिन माना जाता है कि गरुड़ की सुरक्षा के कारण ही पक्षी मंदिर के आसमान में नहीं जाते हैं.
मंदिर के ऊपर चीलों के चक्कर लगाने को लेकर जहां कुछ लोग इसे अशुभ संकेत मानते हैं, वहीं कुछ लोग इसे शुभ संकेत मान रहे हैं.
ऐसा इसलिए क्योंकि कई भक्त चील को भगवान विष्णु की सवारी गरुड़ से जुड़ा पवित्र पक्षी मानते हैं. उनका वायरल वीडियो को लेकर मानना है कि, ये पक्षी मंदिर के लिए शुभ संकेत और आशीर्वाद लेकर आते हैं.