आज मौनी अमावस्या पर शिवलिंग पर चढ़ाएं ये 5 पत्ते, भोलेनाथ होंगे प्रसन्न
हिंदू धर्म में माघ माह में पड़ने वाली अमावस्या का विशेष महत्व है. माघ माह की अमावस्या को मौनी अमावस्या के नाम से भी जाना जाता है.
इस दिन मौन व्रत रखा जाता है. मौनी अमावस्या का दिन भगवान विष्णु और पितरों को समर्पित है.
मान्यताओं के अनुसार, इस दिन पवित्र नदी में स्नान करने से व्यक्ति के सभी पाप नष्ट हो जाते हैं और पितरों की कृपा बनी रहती है.
मौनी अमावस्या के दिन भगवान शिव की विधि-विधान से पूजा करने से जीवन में सौभाग्य की प्राप्ति होती है.
शास्त्रों के अनुसार, मौनी अमावस्या के दिन शिवलिंग पर कुछ विशेष पत्तों को अर्पित करना बेहद शुभ माना गया है. आइए जानते हैं...
हिंदू धर्म में आक के पेड़ का खास महत्व है. इस बेहद शुभ और पवित्र माना जाता है. ये भगवान शिव को अत्यंत प्रिय है. शिवलिंग पर आक का पत्ता चढ़ाने से भोलेनाथ प्रसन्न होते हैं.
अपामार्ग के पत्तों को शिवलिंग पर अर्पित करने से शुभ फल की प्राप्ति होती है. इससे सौभाग्य बढ़ता है और मोक्ष के द्वार आपके लिए खुल जाते हैं.
हिंदू धर्म में शमी के पत्तों को पवित्र माना जाता है. इसे शिवलिंग पर चढ़ाने से शिवजी प्रसन्न हो सकते हैं और उनकी कृपा अपने भक्तों पर बनी रहती है.
भगवान शिव को बेलपत्र बहुत प्रिय हैं. मौनी अमावस्या के दिन शिवलिंग पर बेलपत्र और जल अर्पित करें. इससे जीवन में आने वाली बाधाएं दूर हो सकती हैं.
मौनी अमावस्या के दिन शिवलिंग पर धतूरे के पत्ते भी अर्पित कर सकते हैं क्योंकि, धतूरा भोलेनाथ को बेहद प्रिय है. धतूरा का पत्ते अर्पित करने से जीवन में सुख-समृद्धि आती है.
माघ मास की इस अमावस्या तिथि पर शिवलिंग पर पंचामृत अवश्य चढ़ाना चाहिए. ऐसा करने से सभी पापों का नाश हो सकता है और मानसिक शांति महसूस होती है.