नाग पंचमी पर शिवलिंग पर अर्पित कर दें ये चीजें, इस दोष से मिलेगी मुक्ति

29 जुलाई 2025 को नाग पंचमी का त्योहार मनाया जाएगा. इस त्‍योहार पर नाग देवता की पूजा के साथ ही नागों के पूज्य भगवान शिव की भी पूजा की जाती है.

इस दिन आप पूजा करते समय शिवलिंग पर कुछ चीजें शिवलिंग पर अर्पित करते हैं तो आपको शुभ फलों की प्राप्ति होती है.

इसके साथ ही ऐसा करने से कालसर्प दोष से भी आप मुक्त होते हैं और भगवान शिव का आशीर्वाद हमेशा आपके साथ रहेगा.

इस दौरान नाग पंचमी के दिन शिवलिंग पर ये पांच चीजें जरूर अर्पित करें.

नाग पंचमी के दिन पूजा के दौरान यदि आप शिवलिंग पर कच्चा दूध अर्पित करती हैं तो ऐसा करने से कुंडली में मौजूद कालसर्प दोष का असर कम होने लगता है.

भगवान शिव को धतूरा अतिप्रिय है इसलिए नाग पंचमी के दिन धतूरा भी शिवलिंग पर जरूर अर्पित करना चाहिए. इससे रोगों से मुक्ति मिलती है और आर्थिक पक्ष भी मजबूत होता है.

इस दिन काले तिल मिलाकर शिवलिंग पर अर्पित करने से कालसर्प दोष का प्रभाव जीवन से खत्म होता है. इसके अलावा जीवन में सकारात्मक बदलाव भी देखने को मिलता है.

नाग पंचमी के दिन बेलपत्र भी पर अर्पित करना चाहिए. इससे भगवान शिव आपकी मनोकामनाओं को जल्‍द से जल्‍द पूरा करते हैं. बेलपत्र चढ़ाने से भी जीवन से कालसर्प दोष दूर होता है.

नाग पंचमी के दिन भगवान शिव और नाग देवता को प्रसन्न करने के लिए आपको अक्षत और चंदन भी शिवलिंग पर अर्पित करना चाहिए. इससे घर-परिवार में शांति और स्थिरता बनी रहती है.