सबसे महंगा बिकता है इस जानवर का आंसू, सांपों के जहर की तोड़ है एक बूंद
सांपों को सबसे खतरनाक जीव में से एक माना जाता है. दुनिया में कई ऐसे जहरीले और खतरनाक सांप पाए जाते हैं, जिनका इलाज मिलना मुश्किल है.
कई सांप ऐसे होते हैं, जो अगर इंसान को काट लें तो पलक झपकते ही उसकी मौत हो जाती है.
हालांकि, एक रिसर्च में सामने आया है कि ऊंटों के आंसुओं से 26 तरह के सांपों के जहर का इलाज हो सकता है.
बीकानेर स्थिति नेशनल रिसर्च सेंटर ऑन कैमल की स्टडी में पाया गया है कि ऊंट के आंसुओं में पाए जाने वाले एंटीबॉडी 26 तरह के सांपों के जहर को काट सकते हैं.
जिसके कारण ऊंट का आंसू दुनियाभर में सबसे महंगा बिकता है.
कई इंस्टीट्यूट इस पर रिसर्च कर चुके हैं, जिसमें पाया गया है कि ऊंट के आंसुओं में ऐसी एंटीबॉडी पाई जाती हैं, जिनसे स्नेकबाइट का इलाज हो सकता है.
लिवरपूल स्कूल ऑफ ट्रॉपिकल मेडिसीन के स्नेकबाइट रिसर्च में पाया गया है कि ऊंट के आंसुओं से सांप का जहर काटने वाली दवाई बनाई जा सकती है.
नेशनल रिसर्च सेंटर ऑन कैमल के वैज्ञानिकों ने ऊंट के आंसुओं से सॉस्केल्ड वाइपर के जहर का इलाज करने में कामयाबी पाई है.
जिसके बाद ऊंट के आंसुओं की कीमत बढ़ सकती है. ये रिसर्च भारत समेत उन देशों के लिए कारगार साबित हो सकती हैं, जहां स्नेक बाइट से लोग अपनी जान गंवा देते हैं.