Online Payment: खाते में पैसा न होने पर भी कर सकते हैं UPI पेमेंट, कर लें ये छोटी सी सेटिंग

साल 2024 में डिजिटल पेमेंट्स का इस्तेमाल तेज़ी से बढ़ रहा है. केवल दिसंबर में UPI लेनदेन की संख्या 16.73 अरब तक पहुंच गई, जो नवंबर की तुलना में 8% अधिक है.  

अब आप क्रेडिट कार्ड के जरिए भी UPI पेमेंट कर सकते हैं. ऐसे में पैसे का लेन-देन और आसान हो जाएगा.

इसके लिए अपने UPI ऐप में जाएं. वहां आपको अपना क्रेडिट कार्ड जोड़ना होगा. 

यहां आपको क्रेडिट कार्ड पर दिया गया नंबर, CVV और एक्सपायरी डेट डालना होगा. इसके बाद आपको OTP आएगा, इसे डालें. 

इसके बाद आप UPI ID बना सकते हैं. इसकी मदद से आप पैसे भेज और ले भी सकते हैं. इससे बिल का भी भुगतान कर सकते हैं.

इस तरह आप क्रेडिट कार्ड से UPI के जरिए पेमेंट कर सकते हैं. आप QR कोड स्कैन कर सकते हैं या 'फोन नंबर से पे करें' या 'कॉन्टैक्ट्स से पे करें' जैसे ऑप्शन चुन सकते हैं. 

पेमेंट की राशि डालने के बाद, पेमेंट मेथड में अपना क्रेडिट कार्ड चुनें. अपना UPI PIN डालें और पेमेंट पूरा करें.

ये सुविधा UPI ऐप BHIM, Paytm और Google Pay में RuPay कार्ड्स को जोड़कर ली जा सकती है.