सिंदूर विवाहित महिलाओं के सौभाग्य का प्रतीक, मिट्टी में मिल जाते हैं सुहाग उजाड़ने वाले
पहलगाम हमले के ठीक 15 दिन बाद भारत ने पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया है. भारत ने इस हमले का बदला पाकिस्तान और पीओके में एयर स्ट्राइक से लिया है.
भारतीय सेना ने एक बड़ा ऑपरेशन शुरू किया- ऑपरेशन सिंदूर. इस ऑपरेशन का मकसद था उन आतंकवादियों को ढूंढना और खत्म करना, जिन्होंने इस कायराना हमले को अंजाम दिया.
ऑपरेशन सिंदूर ने दुनियाभर को ये संदेश दिया है कि सिंदूर मिटाने वालों का नामों निशान मिट जाता है.
भारतीय संस्कृति में सिंदूर को विवाहित महिलाओं का सौभाग्य और सुहाग का प्रतीक माना जाता है.
प्रधानमंत्री मोदी और भारतीय सेना ने ये साबित कर दिया है कि जो कोई भी सिंदूर उजाड़ने की कोशिश करेगा उसका नामों निशान मिट दिया जाएगा.
सिदूंर विवाहितों की खास निशानी होती है. स्त्री के 16 श्रृंगारों में सिंदूर का अहम स्थान होता है.
ऑपरेशन सिंदूर के जरिए आतंकियों को ढेर करना केवल कार्रवाई मात्र नहीं बल्कि ये चेतावनी है कि जो भारत की संस्कृति, सभ्यता और धर्म पर नजर उठाएगा, वो इसी तरह ढेर कर दिया जाएगा.
ऑपरेशन सिंदूर नाम एक शक्तिशाली सांस्कृतिक और भावनात्मक प्रतिक्रिया को जगाने के लिए चुना गया.
ऑपरेशन सिंदूर के जरिए पहलगाम हमले में मारे गए 26 लोगों को सच्ची श्रद्धांजलि दी गई है.