Pakistan News: पूर्व PM इमरान खान ने किस बात से किया इनकार, हुई सौदेबाजी या महज अफवाह?
पाक के पूर्व पीएम इमरान खान ने सोमवार को अपने एक बयान में कहा कि वह न तो सरकार के साथ कोई सौदा करना चाहते हैं. न कोई देश उन्हें जेल से रिहा कराने का प्रयास कर रहा है.
PTI नेता की बहन अलीमा खान ने तोशाखान 2.0 मामले की सुनवाई के बाद रावलपिंडी की अदियाला जेल के बाहर मीडिया के सामने ये बात कही थी.
मामले में अलीमा ने कहा, "जब उन पर मुकदमा चल ही रहा है, तो उन्हें सौदा करने की क्या जरूरत है? उन्होंने जेल की हवा खाई है. अब उनके मुकदमे खत्म हो रहे हैं, वह कोई सौदा नहीं कर रहे."
दरअसल, अलीमा खान का ये बयान तब आया है, जब पीटीआई की एक टीम अलग-अलग सियासी मुद्दों को सुलझाने के लिए सरकार के साथ बातचीत कर रही है.
अलीमा ने कहा कि वार्ता टीम 2 मांगें करेगी. इसमें सभी राजनीतिक कैदियों की रिहाई और 9 मई, 2023 और 26 नवंबर 2024 को हुई हिंसा की जांच के लिए एक कमेटी का गठन शामिल है.
आपको बता दें कि दोनों पार्टियों के बीच अगले दौर की बात 2 जनवरी सुबह 11 बजे नेशनल असेंबली के अध्यक्ष अयाज सादिक के दफ्तर में होगी.
इमरान खान के सोशल मीडिया अकाउंट से पोस्ट कर कहा गया, "पहले बाकी सियासी कैदियों को रिहा करें. मैं जेल में रहूंगा, लेकिन कोई सौदा कबूल नहीं करूंगा. मैं खैबर-पख्तूनख्वा में नजरबंद या किसी जेल में नहीं जाऊंगा."
आपको बता दें कि इस पोस्ट में ये साफ नहीं किया गया कि इमरान खान को इस सौदे की पेशकश आखिर किसने की थी.